Nirbhaya Case: Wife, Child का हवाला देकर गिड़गिड़ाया Akshay, दाखिल की Mercy Petition |वनइंडिया हिंदी

2020-03-01 50

The death sentence for Nirbhaya gangrape convicts is coming to a close once again. But before hanging, Akshay has run a new maneuver to avoid the hanging on March 3. After exhausting all legal options, Akshay Thakur, a criminal from Nirbhaya, has again filed a mercy petition. In this petition, he has said that his wife and child will face social problems due to the death penalty. While he has not committed any crime.

निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा की तारीख एक बार फिर नज़दीक आ रही है.. लेकिन फांसी से पहले दोषी अक्षय ने तीन मार्च को होने वाली फांसी को टालने के लिए एक नया पैंतरा चला है. सभी कानूनी विकल्प खत्म होने के बाद निर्भया के गुनहगार अक्षय ठाकुर ने दोबारा दया याचिका दाखिल की है। इस याचिका में उसने कहा गया है कि फांसी की सजा से उसकी पत्नी और बच्चे को सामाजिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जबकि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।

#NirbhayaCase #Akshay #oneindiahindi